नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): BJP ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 91 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी अब तक 287 विधान सभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इस लिस्ट में चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
पार्टी ने सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया है, जबकि योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता, इलाहाबाद दक्षिण से नंद कुमार गुप्ता को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री सुरेश पासी को जगदीशपुर सुरक्षित से और कुंडा से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती को पट्टी विधानसभा से, मंत्री नंद गोपाल नंदी को इलाहाबाद दक्षिण से, पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल को बहराइच से और मंत्री रमापति शास्त्री को मनकापुर से टिकट दिया गया है।
Also Read उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया
इसके अलावा मंत्री जय प्रताप सिंह को बंसी, मंत्री सतीश द्विवेदी को इटावा, जयप्रकाश निषाद को रुद्रपुर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा और मंत्री उपेंद्र तिवारी को फेंफ़ना से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसमें 13 मंत्रियों को टिकट दिया गया है। वहीं, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया हैं। राज्यमंत्री श्रीराम चौहान की सीट बदली गयी है अब वे धनघटा की जगह खजनी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुभाष राय को जलालपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 59 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 61 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधान सभा क्षेत्र हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
