नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): बीजेपी ने यूपी में चुनाव के लिए अपने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाने का एलान कर बीजेपी ने चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। 20 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं तो 21 नए चेहरों को टिकट दिए गए हैं।
बीजेपी ने आज यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी करते हुए सीएम योगी की को लेकर लगाए जा रहे कयास पर विराम लगा दिया। सीएम योगी को गोरखपुर शहर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को सिराथू से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आज यह घोषणा की। प्रधान ने कहा कि बीजेपी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री योगी को गोरखपुर से और उपमुख्यमंत्री मौर्य को सिराथू से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। इससे पहले सीएम योगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। उनको कभी अयोध्या से तो कभी मथुरा से चुनाव लड़ाने की बात की जा रही थी। लेकिन बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट में सीएम योगी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।
Also Read चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, चुनावी रैलियों और रोड शो पर लगाई रोक
इससे पहले योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर जोर शोर से चर्चा थी और पार्टी में इस पर चर्चा भी हुई थी लेकिन अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी पर छोड़ दिया गया था। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रधान ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने किसी सीट विशेष से चुनाव लड़ने का कोई आग्रह नहीं किया था बल्कि उन्होंने कहा था कि पार्टी राज्य की 403 में से किसी भी सीट से उन्हें चुनाव लड़ाने का फैसला कर सकती है। उन्होंने कहा, ”पार्टी ने उन्हें गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ाना तय किया और योगी आदित्यनाथ ने इसे सहर्ष स्वीकार किया।
पार्टी ने जिन 107 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। गोरखपुर में छठवें चरण के तहत तीन मार्च को जबकि सिराथू में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 20 विधायकों के टिकट काट दिए हैं ।केंद्र में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ”आज हमने 107 प्रत्याशियों की घोषणा की है। उसमें वर्तमान विधायक 83 थे। हमने उनमें से 63 को फिर से टिकट दिया है। हम 20 सीटों पर उन मित्रों को अन्य कामों में समयोजित किया जाएगा।
Also Read Army Day के मौके पर सेना प्रमुख MM Naravane ने दी चीन को कड़ी चेतावनी
पहले और दूसरे चरण में कुल 113 सीटों पर मतदान होना है। पार्टी ने पहले चरण की एक और दूसरे चरण की आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। प्रधान ने कहा कि इन आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर विचार-विमर्श हुआ है और इस पर फैसला लेने का अधिकार बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा पर छोड़ दिया गया है। दरअसल, इनमें से कुछ सीटें गठबंधन में शामिल दलों को भी जाएगी।
पहले और दूसरे चरण के लिए घोषित उम्मीदवारों में मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, शाहजहांपुर से राज्य के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, थानाभवन से गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा, आगरा ग्रामीण से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, नोएडा से पंकज सिंह, सरधना से संगीत सोम प्रमुख नाम हैं। प्रधान ने कहा कि पार्टी ने 21 नए चेहरों को टिकट दिया है, जिनमें युवा, महिला और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोग शामिल हैं।
प्रधान ने कहा कि जीत की संभावना के साथ ही पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रति समर्पन को उम्मीदवारों के चयन का मुख्य आधार बनाया गया है। बड़ी संख्या में बीजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने और समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर प्रधान ने कहा कि उनकी पार्टी बड़ी है और लोग आते-जाते रहते हैं लेकिन चुनाव में मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता, केंद्र व राज्य सरकार का प्रदर्शन और उनके द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं हैं।
केंद्र में मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और संवेदनशील सरकार दिया है, उन्होंने राज्य को भ्रष्टाचार और दंगामुक्त किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
