Army Day के मौके पर सेना प्रमुख MM Naravane ने दी चीन को कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): एलएसी पर बने तनाव को लेकर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने चीन को बड़ी चेतावनी दी है। सेना दिवस परेड में सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने दो टूक कहा कि भारतीय सेना का संदेश साफ है कि वह देश की सीमा पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की किसी कोशिश को कामयाब नहीं होने देगी।

इंडियन आर्मी डे पर आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने सीमा पर सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एलएसी पर बने तनाव को लेकर चीन को चेतावनी देते हुए जनरल एमएम नरवणे ने दो टूक कहा है कि हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें। जनरल नरवणे ने कहा कि हमारा धैर्य हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है लेकिन कोई भी इसकी परीक्षा लेने की कोशिश ना करे। आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना बॉर्डर पर यथास्थिति बदलने की किसी भी एकतरफा कोशिश को सफल नहीं होने देगी।

Also Read 31 जनवरी से होगा संसद के बजट सत्र का आगाज, दो चरणों में 8 अप्रैल तक चलेगा

सीमा पर बनी चुनौती को लेकरआर्मी चीफ ने कहा कि पिछला साल सेना के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। उत्तरी सीमा जो चल रहा है उससे सभी परिचित हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारत चीन के बीच हाल ही में कोर कमांडर स्तर की 14 वीं मीटिंग हुई। लगातार बातचीत और अलग अलग स्तर पर प्रयास से कई इलाकों में डिसइंगेजमेंट हुआ है, ये अपने आप में सकारात्मक कदम है।

आर्मी चीफ नरवणे ने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति का हल निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि बर्फीली पहाड़ियों में हमारे सैनिकों का मनोबल आसमान छू रहा है। हमारा धैर्य हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है लेकिन कोई भी इसकी परीक्षा लेने की कोशिश ना करे।

Also Read UP Election 2022: अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

इसी के साथ जनरल एमएम नरवणे ने एलओसी पर आतंकी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान को टारगेट किया है। आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि एलओसी पर स्थिति बेहतर है। आर्मी चीफ ने कहा कि सीजफायर के उल्लंघन में काफी हद तक रोक लगी है लेकिन पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने की अपनी आदत से लाचार है। आर्मी चीफ नरवणे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एलओसी के दूसरी तरफ आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में 300-400 आतंकी मौजूद हैं जो घुसपैठ की फिराक में हैं।

चीफ नरवणे ने आगे कहा कि हमारी मजबूत इनफिल्ट्रेशन ग्रिड और सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है। पिछले एक साल में एलओसी पर और काउंटर टेररिजम ऑपरेशन में 194 आतंकियों को मार गिराया गया है। आर्मी चीफ ने कहा कि कोविड महामारी आज भी चुनौती है। फोर्स प्रिजरवेशन के कदम हमने जो दो साल पहले उठाए थे उसी की वजह से न केवल हम केवल अपने आप को बचा सके बल्कि सीमाओं पर आए खतरे का भी मुंह तोड़ जवाब दे पाए। आर्मी चीफ ने कहा कि अभी भी सेना को मजबूत करने पर काम किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *