नोएडा सुपरटेक मामले की विजिलेंस जांच शुरू, 3 रिटायर्ड IAS समेत 30 के खिलाफ FIR

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के अफसरों की सांठगाठ से सुपरटेक लिमिटेड ने नियमों को दरकिनार कर टावर तो खड़े कर दिए, पर अब लूट मचाने वाले तत्कालीन अफसरों की संपत्तियों पर विजिलेंस की निगाहें गड़ गई हैं।

नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह, एसके द्विवेदी और आरपी अरोड़ा समेत अन्य आरोपितों की काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

वहीं, एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने के बाद विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में विजिलेंस ने तीन रिटायर्ड आईएएस समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह केस नोएडा के सीनियर मैनेजर प्लानिंग वैभव गुप्ता की तहरीर पर दर्ज की गई है जिनमें रिटायर आईएएस तत्कालीन सीईओ नोएडा मोहिंदर सिंह ,रिटायर आईएएस तत्कालीन सीईओ एसके द्विवेदी, रिटायर आईएएस तत्कालीन एसीईओ आरपी अरोड़ा, रिटायर ओएसडी यशपाल सिंह शामिल है।

Also Read रणजीत सिंह हत्याकांड: डेरा प्रमुख राम रहीम सहित 5 आरोपी दोषी करार 

इनमें अथॉरिटी के तत्कालीन और सुपरटेक के अधिकारी शामिल हैं। एफआईआर में एसआईटी की जांच रिपोर्ट को आधार बनाया गया है।

इसमें कहा गया है कि घपले में नोएडा अथॉरिटी और सुपरटेक के अधिकारियों की मिलीभगत के सुबूत मिले हैं। जांच में पता चला है कि सुपरटेक ने नियमों की अनदेखी की है।

वहीं, नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बिल्डर को अनुचित आर्थिक लाभ दिलाने के लिए नियमों के विपरीत काम किया। सुपरटेक की कमियों को नजरअंदाज करते हुए अवैधानिक निर्माण को जारी रखने में सहयोग दिया।

गौरतलब है कि एसआईटी ने इस मामले की विस्तृत जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा एफआईआर दर्ज कराकर कराए जाने की सिफारिश की थी। इसके बाद विजिलेंस ने यह एफआईआर कराई है।

Also Read लखीमपुर खीरी मामले में पुलिस ने दो दोषी किए गिरफ्तार

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक लिमिटेड को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंड पर बने अवैध टावर संख्या टी-16 और टी-17 को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे।

साथ ही नोएडा अथॉरिटी के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए कहा था। इस मामले में सीएम योगी के निर्देश पर आईआईडीसी संजीव मित्तल की अध्यक्षता में जिम्मेदारी तय करने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई थी। समिति ने 3 अक्तूबर को शासन को रिपोर्ट सौंप दी थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *