हरियाणा: हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ, 89 एमएलए ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी और 6 निर्दलीय एमएलए ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन एक निर्दलीय एमएलए बलराज कुंडू ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने से इनकार करके सबको चौंका दिया। बलराज कुंडू ने कहा कि वो अंतरात्मा की आवाज पर अपने मताधिकार का प्रयोग नही करेंगे।
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि खरीद फरोख्त की मंडी में अपना वोट नहीं बिकने देंगे। यहां तक कि उनको मनाने के लिए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि अब सीएम और पूर्व सीएम भी आ जाएं तो भी नही देंगे वोट। बलराज कुंडू के इस फैसले के बाद बीजेपी और जेजेपी ने किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट पर नियमों का पालन ना करने का आरोप लगा दिया है।
Read Also – राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा के 89 विधायकों ने डाला वोट, कुंडू को मनाने की कोशिश जारी
हालांकि, रिटर्निंग अधिकारी ने उनकी शिकायत को खारिज कर दिया है। उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की है। साथ ही किरण चौधरी और बीबी बत्रा का वोट रद्द करने की मांग की है। इस मामले पर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मिला, इसके बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी हार के डर से चुनाव परिणाम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। अब देखना है कि चुनाव आयोग क्या फैसला करता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
