कुरुक्षेत्र में बंद पड़े हैं ई टॉयलेट, महिलाएं शौच के लिए खुले में जाने को मजबूर

हरियाणा(रिपोर्ट-राजीव अरोरा): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में खुले में शौच से जनता को निजात दिलाने के दावे कागजों में सिमटकर रह गए है ।एक तरफ जहां शहर में लाखों के बने ई टॉयलेट  बंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ जो खुले हैं उनकी हालत खस्ता नजर आ रही है। किसी भी टॉयलेट में  पानी तक देखने नहीं को मिल रहा है जिसके चलते  महिलाएं खुले में शौच के  लिए जाने को मजबूर है। जब अधिकारियों  से सवाल किए गए तो वह बोलने से कतराते हुए नजर आए और अंत में  टेंडर खत्म होने की बात बोलकर पल्ला झाड़ गए।

खुले शौचालयों  में नहीं है पानी की व्यवस्था-

महिलाएं शौच के लिए खुले में जाने को मजबूर है महिलाओं का कहना है कि उन्हें डर लगा रहता है कि कि कहीं कोई घटना ना हो जाए क्योंकि हरियाणा प्रदेश में अक्सर खुले में शौच जाते समय घटनाएं होती रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टॉयलेट जिस दिन से बने हैं तभी से बंद पड़े हैं इन पर लगाया गया लाखों रुपया बेकार है। जब अधिकारियों से इस बारे में बात करना चाहे तो पहले अधिकारी एक दूसरे के पाले में गेंद फेंकते नजर आते हैं और अंत में जाकर टेंडर खत्म होने की बात दोहरा जाते है।
सरकार लोगों को खुले में शौच से निजात दिलाने के लिए टॉयलेट पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा करती है लेकिन इनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कुछ टॉयलेट पर ताले लटके हैं तो कुछ की हालत खस्ता है जो टॉयलेट खुले  हैं उनमें पानी की व्यवस्था नहीं है,  नल टूटे पड़े हैं और टॉयलेट गंदगी से भरे पड़े हैं। जिनकी सुध लेने के लिए कोई  प्रशासनिक अधिकारी भी यहां नहीं आता।
गौरतलब है की लगभग एक महीने पहले पानीपत से ऐसी ही  प्रशासनिक ढील सामने आई  थी उस समय टेंडर को लेकर नगर निगम के कम बजट के चलते शौचालयों का काम रुका हुआ था ।और अब जब   टेंडर खत्म होने की बात की जा रही है तो शौचालयों का बंद पड़े रहना समस्या के साथ सवाल भी खड़ा करता ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *