Uttarakhand News: रामनगर की ढेला नदी में कार पलटने से 9 लोगों की मौत, 1 बच्ची को जीवित निकाला

Ramnagar में ढेला नदी में तेज बहाव के चलते बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि पर्यटकों से भरी एक कार नदी में पलट गई। total tv| Uttarakhand News|

Uttarakhand News: शुक्रवार को उत्तराखंड के रामनगर (Ramnagar) में ढेला नदी में तेज बहाव के चलते बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि पर्यटकों से भरी एक कार नदी में पलट गई। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि राहत-बचाव कार्य द्वारा एक लड़की को नदी से जीवित बचा लिया गया। मृतकों की पहचान हो गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी और पानी सड़कों के ऊपर से बह रहा था। जिसके चलते हादसा हो गया।

चश्मदीदों के मुताबिक, घटना सुबह 5 बजे की है। उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी की उसे रोक नहीं पाए। तभी ढेला गांव की नदी में तेज बहाव के कारण कार पानी में बह गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन इस नदी पर पुल बनाने को लेकर चर्चा में था। यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।

हादसे की सूचना पाकर पुलिस, प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची। वहीं नदी में गिरी कार को ट्रैक्टर के जरिए बाहर निकालने की कोशिश की गई।

हादसे में जीवित बची लड़की को रामनगर (Ramnagar) सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में पर्यटकों के साथ कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे। जिसमें जान गंवाने वाले 8 लोग पंजाब के पटियाला से हैं। इसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। वहीं 2 अन्य महिलाएं रामनगर की हैं।

Read also: यूपी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी की नेता प्रतिपक्ष की मान्यता खत्म

कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भारण ने इस घटना की पुष्टि की। बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते अक्सर ही नदियों में उफान होते देखा जा सकता है। तथा कई जगहों पर भूस्खलन जैसी घटनायें भी देखने को मिलती है।

गुरुवार को रामनगर (Ramnagar) के मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हुआ। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं 6 जुलाई को इसी जगह पर भूस्खलन होने से मार्ग कुछ समय के लिए बंद रहा। इस वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी दिखी। बाद में PWD ने सड़क पर जमा हुए मलबे को जेसीबी (JCB) के जरिए से हटवाया। जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।

घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताते हुए कहा कि रामनगर की ढेला नदी में कार के बह जाने से कार सवारों की मौत की खबर मिली है, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *