अंडमान और निकोबार में कंटेनमेंट इलाके के बाहर लॉकडाउन को 31 अगस्त की मध्यरात्रि तक बढ़ाया

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कंटेनमेंट इलाके के बाहर लॉकडाउन को 31 अगस्त की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस बार पहले के मुकाबले ज्‍यादा छूट दी गई है। इस बार के लॉकडाउन में प्रशासन की ओर से बिजली, हार्डवेयर, मोटर गैरेज, फर्नीचर की दुकानों को अब आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ खोलने की परमीशन दी गई है। इसके अलावा द्वीपों में निर्माण गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है।

रेस्तरां से मछली पकड़ने की गतिविधियाँ और खाने की होम डिलीवरी भी इस बार लॉकडाउन में होगी। पेट्रोल पंप और बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। रैपिड एंटीजन टेस्ट मुख्य भूमि से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आवश्यक बना रहेगा। निकोबार, रंगत और लिटिल अंडमान जैसे द्वीपों के जनजातीय क्षेत्रों में जाने वाले लोगों का टेस्‍ट RTCPR के तहत किया जाएगा। इस मध्यरात्रि से अंडमान और निकोबार आईलैंड में लॉकडाउन लागू होगावीकेंड पर लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा।

आंकड़ों के मुताबिक इस बीच, पिछले कुछ दिनों के दौरान रोगियों की रिकवरी रिपोर्ट में बढ़ोतरी और नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है। यह पिछले पांच दिनों में रिकवरी रेट में 61 फीसदी से 72 फीसदी तक सुधार दिखाई दे रहा है।

कल 44 नए मामले सामने आए जबकि 129 मरीज कोरोना वायरस से रिकवर हुए। कुल 2,904 मामलों में से 2,092 मरीज कोरोना वायरस से रिकवर हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 777 हो गई इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश में अब तक पैंतीस मौतें हो चुकी हैं।

 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में अब तक 31 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं और लगातार ये आंकड़ा बढ़ रहा है। इसको देखते हुए केंद्र के साथ ही राज्‍य सरकार अपनी ओर से जरूरी कदम उठा रही हैं जिससे कोरोना वायरस को खत्‍म किया जा सके।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *