चंडीगढ़: कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची का ऐलान कर दिया है जिसमें 86 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जालंधर वेस्ट से सुशील रिंकू को टिकट दिया गया है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पंजाब में सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
कांग्रेस ने आगामी पंजाब चुनावों में जिन 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें मुख्यमंत्री चन्नी का नाम भी शामिल है। इसके मुताबिक सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब (एससी) से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
