मुरथल के सुखदेव ढाबे पर फूटा कोरोना बम, 65 कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में कोरोना का कहर जारी है। मुरथल के सुखदेव ढाबे पर जाने का अगर कोई प्लान बना रहा है तो जरा इस खबर पर ध्यान दीजिए। मुरथल के सुखदेव ढाबे पर आज कोरोना बम फूटा है, जहां ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना बम फूटने के बाद सुखदेव ढाबे को दो दिन के लिए बंद किया गया है।

आपको बता दें, मुरथल के सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जानकारी दी है कि सोनीपत में पिछले 24 घंटे में 191 केस बीती शाम को रिपोर्ट हुए थे। वहीं टोटल सैंपल करीब 90,966 लिए गए हैं। सोनीपत जिले में अब तक 4,847 कोराना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 41 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ताजा जानकारी मिली है वो ये कि मुरथल के सुखदेव ढाबे पर 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बात अकेले सुखदेव ढाबे की नहीं है दिल्ली, यूपी, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के 10 हजार के करीब लोग इस ढाबे पर रोजाना खाना खाते हैं। ऐसे में इन 5 राज्यों से आने-जाने वाले लोगों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

सोनीपत जिले के मुरथल में स्थित फेमस सुखदेव ढाबे में गुरुवार को कोरोना का प्रकोप देखने को मिला है । ढाबे पर काम करने वाले 65 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढाबे को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। मुरथल जीटी रोड पर ये सबसे फेमस ढाबा प्लेस है, जहां दिल्ली और आसपास के राज्यों से लोग स्पेशल पराठे खाने के लिए आते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter