Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 4270 नए केस

corona update news : कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 4270 नए केस | Totaltv,

नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई है लेकिन, यह कहना गलत होगा की संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टल गया है। क्योंकि जब-जब लगता है कि, कोरोना संक्रमण से छुटकारा मिल गया है। तब-तब यह विश्वव्यापी महामारी दस्तक देने लगती है। इस बीच एक बार फिर से कोविड-19 का कहर बढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल बीते कई दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार देशभर में 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है।

पिछले 24 घंटे में देश में आए इतने कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4270 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इस बीच 2619 लोग कोरोना की जंग जीतने में कामयाब भी रहे। ताजा आंकड़ो के मुताबिक, अब देशभर में कुल सक्रिय मामले 24,052 हो गए है। इसी के साथ राज्य की सरकारें अलर्ट हो गई है और कोरोना के खिलाफ ठोस कदम उठा रही हैं।

 

Read Also – Health: काम की बात, कटहल खाने के बाद गलती से भी इन चीजों का ना करें सेवन, नहीं तो…

 

महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र से कोरोना के डराने वाले मामले सामने आ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में 1357 नए केस मिले है। खास बात यह है कि, इनमें से सिर्फ 889 नए मरीज आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आए हैं। इस बीच 1 मरीज की जान भी चली गई। वहीं मुंबई के अलावा राजधानी दिल्ली, केरल, तमिलनाडु में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 405 नए मामले सामने आए है। राहत की बात यह रही की इस दौरान किसी भी मरीज के मौत की खबर नहीं मिली है। ताजा आंकड़ो के बाद दिल्ली में संक्रमण दर 2.07% हो गई है। हालांकि इस दौरान 384 लोग ठीक भी हुए है। इसी के साथ अब दिल्ली में कुल कोविड संक्रिय मामलों की संख्या 1467 हो गई है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *