मणिपुर को PM ने दी 4,800 करोड़ की सौगात, गिनवाई BJP सरकार की उपलब्धियां

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे। चुनाव से पहले मणिपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास योजनाओं की सौगात दी। इंफाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1850 करोड़ रुपये लागत वाली 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और लगभग 2950 करोड़ रुपये लागत वाली नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यह परियोजनाएं सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर को लेकर पहले की सरकारों की नीति थी ‘डोंट लुक ईस्ट’ यानी पूर्वोत्तर की तरफ दिल्ली में तभी देखा जाता था, जब यहां चुनाव होते थे लेकिन हमने पूर्वोत्तर के लिए ‘लुक ईस्ट’ का संकल्प लिया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के विकास का प्रवेश द्वार बन रहा है, नए भारत के सपनों को पूरा करने का प्रवेश द्वार बन रहा है और इसमें मणिपुर और पूर्वोत्तर, भारत के भविष्य में नए रंग भर रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब मणिपुर को अपने हाल पर छोड़ दिया गया था क्योंकि पहले दिल्ली में बैठी सरकारें सोचती थीं कि कौन इतनी तकलीफ उठाए और कौन इतनी दूर जाए लेकिन अब ऐसा नही है।

Also Read कृषि कानून की वापसी के बाद पहली बार पीएम मोदी करेंगे पंजाब का दौरा

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद मैं पूरी दिल्ली को भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया। वह चाहे नेता हो या मंत्री हो, अफसर हो. उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में पूर्वोत्तर के पांच प्रमुख चेहरे हैं जो देश के अहम मंत्रालयों का कामकाज संभाल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत का असर अब पूर्वोत्तर में दिख रहा है। मणिपुर में दिख रहा है। आज मणिपुर और पूर्वोत्तर बदलाव की नयी कार्य संस्कृति के प्रतीक बन रहे हैं।

मणिपुर को केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के मिल रहे लाभों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि क्योंकि राज्य की जनता ने केंद्र व प्रदेश में बीजेपी को अपना समर्थन दिया।पीएम ने कहा कि एक वोट की शक्ति ने मणिपुर में वह काम करके दिखाया। पीएम मोदी ने कहा कि आज ‘‘डबल इंजन” की सरकार की वजह से इस क्षेत्र में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं है, बल्कि शांति और विकास की रोशनी है।

Also Read पीएम मोदी मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इस दौरान पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने मणिपुर को ‘‘ब्लॉकेड स्टेट” बना कर रख दिया था, घाटी और तराई क्षेत्रों के बीच राजनीतिक फायदे के लिए खाई खोदने का काम किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर में सैकड़ों नौजवान हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। जिन समझौतों का दशकों से इंतजार था, हमारी सरकार ने वह ऐतिहासिक समझौते भी कर दिखाए।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सत्ता हासिल करने के लिए मणिपुर को फिर से ‘‘अस्थिर” करना चाहते हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले ताकि वह ‘‘अशांति का खेल” खेल सकें। मणिपुर के बाद त्रिपुरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भी राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने अगरतला में 3,400 करोड़ रुपये की लागत से बने महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन किया और दो अहम विकास योजनाओं का भी शुभारंभ किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *