PM मोदी ने किया Iconic Week Celebrations का उद्घाटन, 1, 2, 5, 10 और 20 के नए सिक्के भी जारी

आइकॉनिक वीक समारोह : का उद्घाटन, 1, 2, 5, 10 और 20 के नए सिक्के भी जारी,

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय व कार्पोरेट कार्य मंत्रालय की ओर से छह से 11 जून तक आइकॉनिक वीक समारोह का आयोजन होगा। इस प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से किया। पीएम मोदी ने आज वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के आइकॉनिक वीक समारोह का शुभारंभ किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने दृष्टिबाधितो के लिए 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के स्पेशल सिक्कों की श्रृंखला जारी की। नए जारी किए गए सिक्कों पर आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो होगा और इसके साथ इन सिक्कों की खासियत यह है इन्हें दृष्टिबाधित लोगों की ओर से भी समझा जा सकेंगा। यह अन्य सिक्कों की तरह गोल नहीं बल्कि पॉलिगन है। इस सिक्के के बीच में आपको अशोक स्तंभ के शेर देखने को मिलेंगे। इसको बनाने के लिए निकल सिल्वर और ब्रास का उपयोग किया गया है।
भारत में पहली बार ऐसे सिक्कों को जारी किया गया है, जिस पर ब्रेन लिपि भी अंकित रहेगी और उसकी मदद से नेत्रहीन या दृष्टिबाधित लोग आसानी से समझ सकेंगे।

इस मौके पर पीएम मोदी ने ‘जन समर्थ पोर्टल’ की शुरुआत भी की, जो 12 सरकारी योजनाओं का क्रेडिट-लिंक्ड पोर्टल है।
यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला एक वन स्टॉप सॉल्यूशन है। यह अपने तरह का पहला ऐसा पोर्टल है जो लाभार्थियों को सीधे कर्जदाताओं से जोड़ता है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी सरकार के 8 सालों के कार्य को लेकर है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के ‘अनुप्रतीकात्मक सप्ताह’ आइकॉनिक वीक समारोह का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने विभिन्न वित्तीय समावेशन मंच विकसित किए हैं और इनके बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘इन वित्तीय समावेशन समाधानों का विश्व स्तर पर विस्तार करने के प्रयास होने चाहिए।’

दृष्टि बाधित लोगों के लिए विशेष सिक्के जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये सिक्के लगातार लोगों को अमृत काल के लक्ष्यों की याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक लीगसी बनाई है, एक बेहतरीन सफर तय किया है।आप सभी इस विरासत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है

नए सिक्कों को लॉन्च करने के साथ ही पीएम मोदी ने ‘Jan Samarth Portal’ भी लांच किया है। जो सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है। जन समर्थ पोर्टल अपनी तरह का पहला मंच है जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है। प्रधानमंत्री ने इस पोर्टल का लक्ष्य बताते हुए कहा कि अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अलग वेबसाइटों के चक्कर लगाने से बेहतर है कि व्यक्ति भारत सरकार के एक पोर्टल तक पहुंचेऔर उसकी समस्या का समाधान हो सके।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनमें से प्रत्येक योजना को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। वित्तमंत्री ने कहा कि, “इस पोर्टल से सहूलियत बढ़ेगी और नागरिकों को सरकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए हर बार एक ही सवाल पूछना नहीं पड़ेगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि Reforms-यानि सुधार के साथ ही हमने जिस बात पर फोकस किया, वो है सरलीकरण। केंद्र और राज्य के अनेक टैक्सों के जाल की जगह अब जीएसटी ने ले ली है। इस सरलीकरण का नतीजा भी देश देख रहा है। अब हर महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार जाना सामान्य बात हो गई है। बीते आठ वर्षों में देश ने जो सुधार किए हैं, उनमें बड़ी प्राथमिकता इस बात को भी दी गई है कि हमारे देश के युवाओं को अपना सामर्थ्य दिखाने का पूरा मौका मिले।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश ने बीते आठ वर्षों में अलग-अलग आयामों पर काम किया है। इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी, उसने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है। साथ ही पीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया है। पक्के घर,बिजली,गैस,पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा बढ़ाई है।कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *