दिल्ली के प्रताप नगर में 1500 गज की फैक्ट्री में लगी भीषण आग को लेकर शुरु हुई राजनीति

 दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में कॉस्मेटिक सामान की एक फैक्ट्री में भीषण  आग लग गई  ।इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और तीन फायर फाइटर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी है।

 

प्रताप नगर में कॉस्मेटिक सामानों की एक फैक्ट्री में जो 1500 गज क्षेत्र में बनी है उसमें  सुबह तड़के आग लग गई। फैक्ट्री के फर्स्ट फ्लोर से शुरू हुई आग की लपटें देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई।फैक्ट्री के साथ यहां पर कई सामानों का गोदाम भी बनाया गया था। इस हादसे में फैक्ट्री के एक मजदूर की मौत हो गई और तीन फायर फाइटर भी झुलस गए। वही आग की वजह से फैक्ट्री और गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।

 

ALSO READ – दिल्ली पुलिस के एएसआई ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

तंग जगह होने और गोदाम में भारी मात्रा में ज्वलनशील  पदार्थ रखे होने की वजह से दमकल की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री में आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने में दमकल विभाग की 16 फायर टेंडर को 6 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक मशक्कत करनी पड़ी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश भी हालात का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मे सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी थी ।
बता दें  इस हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गई है कांग्रेस ने इस हादसे के लिए एमसीडी की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है।दरअसल जिस फैक्ट्री में आग लगी वो फैक्ट्री अवैध रूप से इस इलाके में चल रही थी और फैक्ट्री के पास एमसीडी का लाइसेंस और फायर एनओसी भी नहीं था । कांग्रेस के स्थानीय नेता ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । फिलहाल  दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच  कर रही  है, पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *