सिद्धू मूसेवाला के परिवारवालों से मिले राहुल गांधी

सिद्धू मूसेवाला के परिवारवालों से मिले राहुल गांधी | mooswala family meet rahul,

नई दिल्ली (प्रदीप कुमार): राहुल गांधी ने पंजाब के मूसा गांव पहुंच कर दिवंगत पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी।राहुल गांधी ने कहा कि मूसेवाला परिवार को इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है और हम दिला कर रहेंगे। हालांकि, मूसा गांव पहुंचने के इस क्रम में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला भी सामने आया है। राहुल गांधी के साथ पार्टी प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर पर फूल अर्पित कर हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी और उनके पिता को गले लगाकर ढांढस बंधाया। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयां करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है,और हम दिला कर रहेंगे।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पंजाब की आप पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है।

राहुल गांधी की मूसे वाला परिवार से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट भी किया।कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है,हम अपनों को खोने का दर्द समझते हैं।

पैगंबर टिप्पणी विवाद पर अरब देशों की प्रतिक्रिया ने छेड़ दी नई बहस

सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर मानसा विधानसभा सीट से पंजाब विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।जिसमें वह अच्छी फैन फॉलोइंग होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे। हालांकि, सिद्दू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचने के दौरान राहुल गांधी का काफिला रास्ता भटक गया,इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला भी माना जा रहा है। राहुल चंडीगढ़ तक विमान से आए और इसके बाद सड़क मार्ग से गांव मूसा पहुंचे। इस दौरान पटियाला में उनका काफिला रास्ता भटक गया।

पटियाला में करीब 20 मिनट तक काफिले को सही रुट पर पहुंचने के लिए भटकना पड़ा। मोहाली पायलट गाड़ी के पीछे चल रहा काफिला अर्बन एस्टेट बायपास से संगरूर रोड वाला रुट लेने के बजाय सीधे निकल गया। इसके बाद बड़ी नदी से होते हुए सनोरी अड्डा की तरफ पहुंचे काफिले ने पटियाला पुलिस को सूचित किया तो पुलिस अलर्ट हो गई। बाद में काफिले ने गाड़ी वापस लेते हुए देवीगढ़ रोड पहुंच सदर्न बायपास रुट पकड़ संगरूर रोड के सही रास्ते का इस्तेमाल किया।

राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ विमान से पहुंचे थे। यहां से वह सड़क मार्ग से मानसा स्थित गांव मूसा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उनका काफिला पटियाला के पास भटक गया। इस कारण उन्हें गांव मूसा पहुंचने में कुछ देर हुई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *