रामविलास पासवान के निधन के बाद मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलें तेज !

नई दिल्ली (रिपोर्ट- प्रदीप कुमार): केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें एक बार फिर से तेज हो गई हैं। दरअसल पासवान के निधन के बाद मोदी कैबिनेट में सहयोगियों का प्रतिनिधित्व खत्म हो गया है। हालांकि चर्चा नवरात्र में मंत्रिमंडल विस्तार की हो रही थी लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि पीएम बिहार चुनाव के बाद अपने मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार कर सकते है।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी दूसरी पारी छोटी टीम 57 मंत्रियों के साथ शुरुआत की थी। तब चर्चा थी कि जेडीयू, अपना दल जैसे दलों को जगह न मिलने के कारण पीएम जल्द ही अपनी टीम का विस्तार करेंगे।

कैसे बदल गया मोदी कैबिनेट का मिजाज ?

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सरकार बनाने के घटनाक्रम के बाद शिवसेना कोटे के केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद अकाली दल कोटे की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किसान कानून का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया,और अब रामविलास पासवान का निधन हो गया जबकि इसी दौरान रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। इस तरह टीम मोदी में इस समय महज 53 मंत्री हैं, जबकि पीएम अपनी टीम में 81 मंत्री बनाये रख सकते हैं।

Also Read- अगर एक दिन में आएंगे 15 हजार कोरोना मरीज, तो कैसे निपटेगी दिल्ली सरकार ?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एनडीए का आकार छोटा हुआ है। शिवसेना, अकाली दल, आजसू समेत कुछ और छोटे दलों ने एनडीए से नाता तोड़ा है। दूसरी पारी में पीएम ने अपने तीन सहयोगियों को कैबिनेट तो एक को राज्यमंत्री का पद दिया था।
इसमें से कैबिनेट रैंक के तीनों पद अलग-अलग कारणों से खाली हो गए हैं। वर्तमान में सहयोगी दल से आरपीआई के रामदास अठावले ही बतौर राज्य मंत्री टीम मोदी में शामिल हैं।
मोदी टीम में कम मंत्रियों के कारण कई मंत्रियों पर काम का बोझ बेहद ज्यादा है। मसलन पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान एक से अधिक मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
पासवान के निधन के बाद उपभोक्ता मामले की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे पीयूष गोयल के पास रेलवे और वाणिज्य दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी पहले से ही है।

मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन जारी !

दरअसल संभावित मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर बीते दो महीने से लगातार मंथन हो रहा है। इसी मंथन के कारण बीजेपी केंद्रीय संगठन की नई टीम की घोषणा लंबे समय तक अटकी रही। सूत्रों के मुताबिक सरकार में नवरात्र के दौरान विस्तार किए जाने पर मंथन हुआ था।

Also Read- लोन मोरेटोरियम: RBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा- ‘अब और संभव नहीं’

हालांकि बदली परिस्थितियों में संभव है पीएम मोदी अब बिहार चुनाव तक इंतजार करना चाहेंगे। ये इसलिए भी कि रामविलास पासवान की जगह उनके पुत्र चिराग पासवान को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। हालांकि ये सब बिहार चुनाव के बाद बनने वाले समीकरणों पर निर्भर करेगा,क्योकि एलजेपी बिहार में एनडीए के इतर चुनाव मैदान में उतरी है।
इधर वाईएसआर कांग्रेस के भी एनडीए कुनबे में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस मुखिया जगन मोहन रेड्डी की पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *