Delhi Pollution- दिल्ली में बेहद खराब हुई हवा, सरकार क्यों नहीं कर पा रही काबू ?

नई दिल्ली (रिपोर्ट- विश्वजीत झा): दिल्ली में सरकार पीएम 10 और और पीएम 2.5 को कंट्रोल करने के लिए तमाम उपाय कर रही है। पर हालात अभी भी नियंत्रण में नहीं दिख रहे। शुक्रवार को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया। (Delhi Pollution)

दिल्ली में सरकार प्रदूषण (Delhi Pollution) के खिलाफ युद्ध स्तर स्तर पर अभियान चलाने की बात कह रही है। खुद पर्यावरण मंत्री मैदान में उतर कर जगह-जगह हालात का जायजा ले रहे हैं। पर हालात हैं कि काबू नहीं हो रहे।

शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में pm10  300 से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली के अलीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 वजीरपुर में 318 विवेक विहार में 283 अशोक विहार में 274 सीरीफोर्ट में 259 रोहिणी में 268 नरेला में 273 रिकॉर्ड किया गया। (Delhi Pollution)

Also Read- कर्मचारियों की मौत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

गौर करने की बात है कि इनमें से ज्यादातर वह इलाके हैं जो दिल्ली के इंडस्ट्रियल क्षेत्र से जुड़े हैं। इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन भी हवा की गुणवत्ता पर असर डाल रहा है।

हालांकि दिल्ली सरकार का मौजूदा समय में ज्यादा जोर सड़क किनारे और बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन साइट से होने वाले डस्ट पॉल्युशन पर है।

इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हालात का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई और 19 अक्टूबर तक ग्राउंड वर्क पर रिपोर्ट तलब की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *