अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले विवादों में घिरे ट्रंप, बीच में ही छोड़ा इंटरव्यू !

न्यू यॉर्क (रिपोर्ट- पूजा राठौर शर्मा): अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को होना है । उससे पहले ही अपने एक इंटरव्यू को लेकर मौजूदा राष्ट्रपति विवादों में आ गए हैं। एक न्यूज़ चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान एंकर के सवालों से नाराज़ होकर डोनाल्ड ट्रंप इंटरव्यू को बीच में छोड़कर ही चले गए तो पूर्व राष्ट्रपति ने उनपर हमला बोला ।

आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाने हैं। इससे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक इंटरव्यू सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, बीते दिनों अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थानीय न्यूज़ चैनल के एक मशहूर शो ’60 मिनट्स’ में इंटरव्यू दिया। इस दौरान अमेरिकी पत्रकार लेस्ली से डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू के दौरान बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि डोनाल्ड ट्रंप बीच में इंटरव्यू छोड़कर चले गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान लेस्ली ने न तो ट्रम्प को टोका और न ही ऊंची आवाज में सवाल किए। हालांकि, उन्होंने कोरोनावायरस और सियासी विरोधियों को लेकर तीखे सवाल जरूर किए। ट्रम्प ने कहा कि वे इंटरव्यू का कुछ हिस्सा कैंसल कर रहे हैं। वाइस प्रेसिडेंट माइक पेन्स भी इंटरव्यू में उनके साथ थे।

इंटरव्यू में क्या हुआ ?

ट्रम्प लेस्ली से कहते हैं- आपने कहा था सवाल मुश्किल होंगे। मुझे इससे दिक्कत नहीं। बाद में इसे आपने शानदार बताया। इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू का अगला हिस्सा पूरा नहीं किया। ट्रम्प की शिकायत है कि ये चैनल और दूसरे मीडिया नेटवर्क डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन से कठिन सवाल नहीं करते। उन्हें आसान सवाल दिए जाते हैं।

ट्रम्प ने कहा- मैंने बाइडेन के सभी इंटरव्यू देखे हैं। एक भी सवाल मुश्किल नहीं होता। हालांकि, सीबीएस ने बाइडेन के साथ भी इसी तरह का इंटरव्यू किया था। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने सभी सवालों के आराम से जवाब दिए। जबकि लेस्ली उन्हें बार-बार टोक रहीं थीं। वहीं चैनल ने आरोपों से इनकार किया है।

Also Read- भारतीय मूल के वैवेल रामकलावन बने सेशेल्स के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई

ओबामा ने ट्रंप पर साधा निशाना !

उधर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने उत्तराधिकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर एक बार फिर हमला बोला। इसी इंटरव्यू का जिक्र पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अपनी एक रैली में किया। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप खुद को एक मजबूत और सख्त नेता के तौर पर पेश करते हैं, लेकिन जब उनसे एक-दो सवाल पूछ लिए गए तो उनकी सारी सख्ती निकल गई।

उन्होंने कहा कि ट्रंप को देखकर ऐसा लगता है कि वह पागल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो इंसान सवालों का सामना नहीं कर सका और भाग गया वो देश को कैसे संभालेगा।देख जाए तो अमेरिका में जैसे-जैसे राष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी की धड़कनें बढ़ती जा रही है और अब अलग अलग विवाद भी जन्म लेने लगे है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *