नक्सल बन लोगों की जान के दुश्मन रहे 121 लोग आज 11महीनों के कड़े प्रशिक्षण के बाद बने आरक्षक

 रायपुर (रिपोर्ट-नीरज तिवारी ): ये कभी उन लोगों की जान लेते थे जो इनके हुक्म को नहीं मानता था उसके घर तक जला दिया करते थे पुलिस तो इनकी जानी दुश्मन थी, लेकिन अब कभी पुलिस के दुश्मन रहे लोग ही पुलिस की वर्दी पहनकर देश सेवा और लोगों की जानमाल बचाने की शपथ ले रहे हैं। यह नजारा शुक्रवार को नवआरक्षक बुनयादी प्रशिक्षण के दीक्षांत समारोह में देखने को मिला। यहां 227 नव आरक्षकों का दीक्षांत आयोजित किया गया था।

 सरेंडर कर प्रकट की थी पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की इच्छा-

इस दीक्षांत की खास बात यह थी कि सभी 227 नव आरक्षक बस्तर के अंदरूनी गांवों से बाहर निकलकर पुलिस की नौकरी करने आए हुए थे और 11 माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद सभी आरक्षक बन गए हैं। इस दीक्षांत की एक और खास बात यह है कि जो 227 नव आरक्षक बने हैं उनमें से 121 नवआरक्षक ऐसे थे जो पहले नक्सली रह चुके थे या नक्सलियों के लिए काम करते थे। इन्होंने सरेंडर किया और जब इन्हें पुलिस की सच्चाई पता चला तो सभी ने पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की इच्छा प्रकट की। इसके बाद सभी को 11 महीनों तक कड़ा प्रशिक्षण और अनुशासन सिखाया गया। अब ये सभी 121 नव आरक्षक देशभक्ति के नए जोश से प्रेरित हैं  जिन्होनें  नक्सलवाद के खात्मे के साथ साथ इलाके में शांति स्थापित करने की शपथ ली है।

  आरक्षक बनने वाले 227 लोगो में से 117 ऐसे थे जो पढ़ना-लिखना भी नहीं जानते थे। इन्हें आरक्षक बनने की ट्रेनिंग के साथ-साथ अफसरों ने अक्षर ज्ञान भी दिया। अफसरों ने बताया कि 117 युवा ऐसे थे जिन्हें हम अनपढ़ कह सकते हैं लेकिन इन युवाओं ने 11 महीने तक लगन से ट्रेनिंग की। युवाओं का आत्मविश्वास ही था कि वे पुलिस की ट्रेनिंग के साथ-साथ खुद को साक्षर बनाने की ट्रेनिंग भी ले रहे थे। 11 महीने में ये न सिर्फ साक्षर हो गये बल्कि शस्त्र चलाना भी सीख गये। बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि 11 माह की मेहनत से 227 युवा नव आरक्षक बने हैं। इन 227 नव आरक्षकों में बस्तर के सातों जिले के युवा शामिल हैं। इनमें ऐसे कई युवा हैं जो सरेंडर करने के बाद आरक्षक बने हैं। समर्पण करने वाले युवा काफी अनुभवी हैं। अपने अनुभव से ये नक्सल क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे और इसका फायदा भी बस्तर पुलिस को मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *