खाद्य पूर्ति विभाग की शिकायत पर यमुनानगर  पुलिस ने पकड़े 7 ट्रक, चावल में मिलावट का था अंदेशा

हरियाणा (रिपोर्ट- राहुल सहजवानी): यमुनानगर   पुलिस  ने  यूपी और बिहार से आ रहे 7 ट्रकों को पकड़ा जिनमे लाखो की कीमत के कई टन्न चावल थे।ऐसी सूचना थी कि जो सरकारी चावल है उसमें इन्हें मिक्स किया जाना था।खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी थी उसी आधार पर  पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी धाराएं लगेगी उसे भी जोड़ा जाएगा।अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
 पुलिस अधिकारियों के बताया की चावल से भरे पांच ट्रक राइस मिल जगाधरी से व  दो ट्रक ओम शिव  शंकर राइस मिल पाबनी रोड से  शनिवार को पकड़े गए। इनमें से छह ट्रक बिहार के विभिन्न जिलों से थे और एक ट्रक उत्तर प्रदेश के आयोध्या से लाया गया।  था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार व उत्तर प्रदेश से सस्ता चावल खरीद कर उक्त राइस मिलों में लाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया। जैसे ही चावल से भरे ट्रक राइस मिलों के बाहर पहुंचे पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

धोखाधड़ी के अलावा जोड़ी जा सकती है और भी धाराएं-

एसएचओ सिटी जगाधरी राकेश राणा ने बताया कि डीएफएससी डिपार्टमेंट्स अधिकारी आए हैं उन्होंने हमें रिपोर्ट दी है उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है ।ओम राइस मिल के बाहर हमने 6 गाड़ियों की चेकिंग की जिनमे चावल भरे हुए थे इसमें डिपार्टमेंट को शक है कि जो सरकार को चावल देना होता है उसी में मिक्सिंग के लिए यह माल मंगाया गया है। विभाग ने अपनी लिखित में रिपोर्ट दी है ।ये ट्रक बिहार से और यूपी से है इसमे धोखाधड़ी का मामला तो बनता है उसके अलावा भी जो धाराएं होगी उसे एड किया जाएगा। अभी ऐसा अंदेशा जता रहे हैं कि इस प्रकार से मिक्सिंग की जानी थी।बाकी अभी प्राथमिक स्टेज पर है मामला ।जांच में क्या सामने आता है, सारे दस्तावेज चेक किए जाएंगे सारी गाड़ियां पुलिस के कब्जे में है।
हम आपको बता दे कि पिछले साल कई राइस मिलरों ने एजेंसियों से जो धान ली थी उसकी एवज में चावल वापस नहीं किया। इस पर विभाग ने नोटिस के बाद थानों में मुकदमें दर्ज कराए थे। इसी कड़ी में अक्टूबर माह में भंभौली स्थित देशराज राइस मिल पर डीएफएससी ने 26 हजार 981 क्विंटल चावल के गबन का केस दर्ज कराया था। विभाग ने राइस मिलर को करीब 82 हजार क्विंटल धान दिया था। धान कुटाई के बाद करीब 53 हजार हजार क्विंटल चावल लौटाना था। निर्धारित समय निकल जाने के बाद भी राइस मिलर ने पूरा चावल नहीं लौटाया।
अब देखना होगा कि यूपी बिहार से आये इस चावलों के ट्रकों में क्या सच निकल सामने आता है फिलहाल जिन मिलर्स ने ये माल मंगवाया वो चावलों के ट्रेडिंग करने की बात भी कह रहे है।और उनके अनुसार वो कही से भी चावल मंगवा सकते है।फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *