दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार ISIS आतंकी के ठिकानों से विस्फोटक बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस आतंकी अबु यूसुफ के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है। वहीं आतंकी बलरामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। साथ ही उसके बलरामपुर स्थित घर पर फिदायीन जैकेट, बारूद, झंडा आदि कई चीजें बरामद हुई हैं।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक दिल्ली में गिरफ्तार आतंकवादी अबू यूसुफ ने कल ही बताया था कि हमले की योजना में सफल होने पर वह सूइसाइड बॉम्बर बनता। उसकी योजना आगे फिदायीन हमला करने की भी थी। और आज उसके दावे का प्रमाण भी मिल गया। उसने कहा था कि बेल्ट बनाया हुआ है।


दिल्ली के धौला कुआं इलाके से दबोचा गया अबू यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के बढ़या भैंसाही गांव का रहने वाला है। परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं। गांव मे इसकी कॉस्मेटिक की एक दुकान है।

असली नाम मुस्तकीम है !

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आतंकी के घर की खुदाई करके छानबीन की। पूरे गांव को सील कर दिया गया है। संदिग्ध के परिजन से लेकर रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई। यह भी पता लगा कि आतंकी का असली नाम अबू यूसुफ नहीं, बल्कि मुस्तकीम है। उसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए खुद का नाम अबू यूसुफ बताया था।

Also Read- मिस्‍ट्री बनी सुशांत सिंह राजपूत की मौत, ऐसे राज खोलने में जुटी सीबीआई

आतंकी के घर से क्या-क्या मिला ?

पुलिस के मुताबिक, 36 साल के इस आतंकवादी के पास से दो आईईडी बेस्ड प्रेशर कुकर बम, एक सॉफिस्टिकेटड पिस्टल, चार कार्टेज, एक मोटरसाइकल मिली जो चोरी की हो सकती है। इसके अलावा आतंकी की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है। युसुफ के घर से दो सुसाइड जैकेट और एक सुसाइड बेल्ट भी बरामद की गई है, जिसे पहनकर वह फियादीन हमला करने की फिराक में था।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *