हरियाणा के 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी

Haryana Election Details Today : 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के लिए

हरियाणा के 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान हरियाणा के 18 लाख 30 हजार से ज्‍यादा वोटर्स वोट डाल रहे हैं। इस चुनाव में अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे 406 उम्‍मीदवार और 3098 सदस्‍य पद के लिए उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में 4742 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जा रहा है और करीब 10 फीसदी मशीनों को रिजर्व में रखा गया है जिनका उपयोग वहां होगा जहां पर मशीनों में परेशानी की जानकारी मिलेगी।

 

Read Also – अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का जंतर मंतर पर सत्याग्रह, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता हुए शामिल

 

चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, नगर निगम चुनाव के लिए कुल 1,290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 289 ‘संवेदनशीलऔर 235 ‘अति संवेदनशीलबूथ हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन मतदान केंद्रों पर 6,450 मतदान कर्मचारी, 82 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 7,087 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। नगर पालिका चुनाव के लिए कुल 671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 144 ‘संवेदनशील’ और 92 ‘संवेदनशील’ हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 3,355 मतदान कर्मचारी, 69 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 5,206 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

 

Read Also – Agneepath Scheme: कंगना रनौत का समर्थन, कहा- ड्रग्स-पबजी से बर्बाद हो रहे युवाओं को इसकी जरूरत

 

हरियाणा में कालका, हांसी, सोहना, होडल, पलवल, नरवाना, गोहाना, कैथल, मंडी डबवाली, फतेहाबाद, टोहाना, चरखी दादरी, झज्‍जर, बहादुरगढ़ में नगर परिषद के लिए मतदान जारी है जबकि बरवाला, समालखा, निसिंग, तरावड़ी, असंध, घरौंडा, साढोरा, गन्‍नौर, कुंडली, बावल, ऐलनाबाद, रानियां, रतिया, भूना, नारायणगढ़, महम, शाहबाद, पिहोवा, लाडवा नगर पालिका के लिए मतदान जारी है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *